Johar Live Desk : 15 सितंबर से शुरू होने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद खास रहेगा। इस दौरान 5 नए आईपीओ निवेश के लिए खुलेंगे, जिनमें 2 मेनबोर्ड और 3 एसएमई शामिल हैं। साथ ही, 11 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी, जिससे बाजार में जोरदार हलचल देखने को मिलेगी।
मेनबोर्ड आईपीओ
- यूरो प्रैटिक सेल्स IPO : डेकोरेटिव वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी का आईपीओ 16 से 18 सितंबर तक खुलेगा। प्राइस बैंड ₹235-₹247 प्रति शेयर और एक लॉट में 60 शेयर होंगे। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर्स ₹451.31 करोड़ के शेयर बेचेंगे। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 28.22% बढ़कर ₹284.22 करोड़ और शुद्ध लाभ 21.51% बढ़कर ₹76.44 करोड़ रहा। डैम कैपिटल एडवाइजर्स और एक्सिस कैपिटल इस IPO का प्रबंधन कर रहे हैं, जबकि रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया है।
- वीएमएस टीएमटी IPO : गुजरात की टीएमटी बार्स निर्माता कंपनी का आईपीओ 17 से 19 सितंबर तक खुलेगा। प्राइस बैंड ₹94-₹99 प्रति शेयर और एक लॉट में 150 शेयर होंगे। यह ₹148.50 करोड़ का फ्रेश इश्यू है। जुटाई गई राशि कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹770.19 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹14.73 करोड़ रहा।
एसएमई आईपीओ
तीन छोटे-मझोले (SME) आईपीओ भी बाजार में आएंगे :
- टेकडी साइबरसिक्योरिटी IPO : 15 से 17 सितंबर तक। इश्यू साइज ₹38.99 करोड़, प्राइस बैंड ₹183-₹193।
- सम्पत एल्युमिनियम IPO : 17 से 19 सितंबर तक। इश्यू साइज ₹30.53 करोड़, प्राइस बैंड ₹114-₹120।
- जेडी केबल्स IPO : 18 से 22 सितंबर तक। इश्यू साइज ₹95.99 करोड़, प्राइस बैंड ₹144-₹152।
लिस्टिंग का शेड्यूल
अगले हफ्ते 11 कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगी :
- 15 सितंबर : वशिष्ठा लग्जरी फैशन
- 16 सितंबर : नीलाचल कार्बो मेटालिक्स, क्रुपालु मेटल्स, तौरीयन एमपीएस, कार्बनस्टील इंजीनियरिंग
- 17 सितंबर : श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र, अर्बन कंपनी, देव एक्सेलरेटर, जय अम्बे सुपरमार्केट्स, गैलेक्सी मेडिकेयर
- 18 सितंबर : एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी
बाजार पर असर
इन IPO और लिस्टिंग्स से बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना है। मेनबोर्ड IPO बड़े निवेशकों को आकर्षित करेंगे, जबकि SME IPO जोखिम के साथ अच्छे रिटर्न की उम्मीद रखने वालों को लुभाएंगे। खासकर अर्बन कंपनी की लिस्टिंग पर सबकी नजरें हैं, क्योंकि इसे निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिला है। निवेशकों को सलाह है कि निवेश से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति जांच लें और आधिकारिक अपडेट पर नजर रखें।
Also Raed : जमशेदपुर को फरवरी 2026 तक मिलेगा मानगो फ्लाईओवर, काम तेजी से जारी