नॉन इंटर लॉकिंग के कारण 4 ट्रेनें रद्द, 2 का टाइम बदला

रांची : रांची मंडल के कानारोवां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसे लेकर रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 4 ट्रेनें रद्द कर दी गई है जबकि 2 के टाइम में बदलाव किया गया है. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा- हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.04.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.04.2024 तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 08149/08150 हटिया राउरकेला हटिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.04.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.04.2024 तक रद्द रहेगी.

ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 18452 पूरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 21.04.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.04.2024 तक अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से पूरी से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 21.04.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.04.2024 तक अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से गोरखपुर से प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें: Land Scam : मास्टरमाइंड सद्दाम और अफसर अली को आमने-सामने बैठाकर ईडी करेगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज

इसे भी पढ़ें: MOCK DRILL : पुलिस लाइन में हुआ पथराव, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, आंसू गैस के गोले दागे

इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया ‘X’ पर अब पोस्ट, लाइक और रिप्लाई करने के लिए देने होंगे पैसे, एलन मस्क ने किया ऐलान