रिम्स के 350 गार्ड्स को नहीं मिला एक महीने का वेतन, कोर्ट जाने की कर रहे तैयारी

रांची : राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में होम गार्ड्स की तैनाती से पहले प्राइवेट एजेंसी एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स के गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे. हमेशा सिक्योरिटी का टेंडर विवादों में रहने के कारण राज्य सरकार ने हॉस्पिटलों में सुरक्षा के लिए होम गार्ड्स से काम लेने का पत्र जारी कर दिया. इसके बाद रिम्स से अचानक 350 से अधिक गार्ड्स को रातों-रात हटाने का आदेश जारी कर दिया गया. एक साल पहले सभी गार्ड्स को हटा दिया गया. आज एक साल का समय बीत चुका है. इसके बावजूद गार्ड्स को एक महीने का वेतन नहीं दिया गया है. इसे लेकर हटाए गए गार्ड्स ने कई बार रिम्स प्रबंधन व मंत्री को पत्र लिखकर वेतन भुगतान करने की मांग की. इसके बावजूद आजतक उन्हें एक महीने का वेतन नहीं दिया गया है. आज रिम्स से हटाए गए गार्ड कहीं न कहीं नौकरी तो कर रहे है. लेकिन उन्हें अपने एक महीने के वेतन का इंतजार है. इसके लिए जल्द ही सभी गार्ड कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे है. जिससे कि उन्हें एक महीने का वेतन मिल सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार से रांची आया था 5 लाख का ब्राउन शुगर सप्लाई करने, रातू रोड से पुलिस ने दबोचा

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : फर्स्ट फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी, बंगाल-त्रिपुरा में 50% से ज्यादा वोटिंग, जानें बिहार का हाल