लोस चुनाव: बोकारो में चेकिंग अभियान में अब तक 40 लाख रुपए जब्त, 11 मामले दर्ज

बोकारो: लोकसभा चुनाव में पैसे का खेल रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक जिले में 40 लाख रुपए बरामद किये जा चुके हैं. साथ ही 11 मामले भी दर्ज हुए हैं. लोस चुनाव में पैसे का खेल कर प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सके और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. मफियाओं द्वारा किये जाने वाले धनबल के बेजां इस्तेमाल पर रोक के लिए प्रशासन अपनी पूरी शक्ति झोंक कर अभियान चला रही है. चुनाव में पैसे के प्रभाव को रोकने के लिए जिले में कई स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, और वहां मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस दौरान हर आने जाने वाले वाहन पर नजर रख जा रहा है.

इंटर स्टेट सीमा क्षेत्र से सटे इलाकों में बनाए गए हैं चेक पोस्ट

जो व्यक्ति 50 हजार से अधिक नगद राशि लेकर जा रहे हैं उन पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. जिले के इंटर स्टेट सीमा क्षेत्र से सटने वाले इलाकों में चेक पोस्ट बनाए गए हैं और वहां पर सर्विलांस टीम को तैनात कर दिया गया है. इस क्रम में कई जगहों पर रूपयों को पकड़ने का सिलसिला जारी है और अब तक 11 मामले पकड़ में आ चुके हैं. जिनमें लगभग 40 लाख रुपए जब्त किए गये हैं. उन रूपयों को वापस करने के लिए एक कमेटी गठन किया गया है. जिन लोगों के पास से पैसे मिले है, उन्हें स्पष्टिकरण देना होगा कि इनका चुनाव से कोई संबंध नहीं है. जिसके बाद कमेटी विचार कर पैसे को वापस देगी. बोकारो के उप विकास आयुक्त की माने तो प्रशासन पूरी तरह से इस बात को लेकर सजग है.