रांची ,कोलकाता में सीबीआई का छापा, इनकम टैक्स के ऑफिसर भी निशाने पर

इनकम टैक्स ऑफिसर के ठिकाने पर छापा
इनकम टैक्स ऑफिसर के ठिकाने पर छापा

रांची । सोहन सिंह
फर्जी कंपनियों और हवाला रैकेट को लेकर सीबीआई छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने आज झारखंड की राजधानी रांची में 16 जगहों पर छापेमारी कर रही है बताया जाता है कि सीबीआई ने कोलकाता सहित देशभर में करीब 30 स्थानों पर छापेमारी की है।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सीबीआई को अहम दस्तावेज मिले हैं, मगर अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

फर्जी कंपनियों व हवाला रैकेट के खिलाफ सीबीआई की विशेष टीम ने बुधवार को कोलकाता में भी छापेमारी कर रही है। खबर है कि आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी हिरासत में लिया है। आयकर अधिकारी के कोलकाता स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई है।

रांची के इनकम टैक्स कमिश्नर तापस दत्ता को सीबीआई ने हवाला कारोबार में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोलकाता के अलीपुर में 19 बी शिवम अपार्टमेंट स्थित उनके घर पर भी छापेमारी हुई। इसके अलावा साल्टेक, बालीगंज व अन्य इलाकों के 15 अन्य जगहों पर छापामारी हुई है। रांची में भी कई जगहों पर सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया है।

सूत्रों के मुताबिक, फर्जी कंपनियों के माध्यम से कालेधन को सफेद करने व हवाला के जरिए देश के बाहर रुपये भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।

पिछले दिनों सिर्फ कोलकाता में कई हजार फर्जी कंपनी के बारे में आयकर विभाग व संबंधित जांच एजेंसियों को सुराग मिला था।⁠⁠⁠⁠