रांचीः कुड़मी आंदोलन का व्यापक असर रेल परिचालन पर पड़ा है. मुरी जंक्शन पर आंदोलनरत आजसू विधायक लंबोदर महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें सिल्ली थाना में रखा गया है. बता दें कि सिल्ली-मुरी हाईवे पर नाकाबंदी की गई है. मुरी जंक्शन के पास आंदोलनकारियों को रेलवे परिसर तक जाने से रोका जा रहा है. इतना ही नहीं चेकिंग को लेकर सख्त इंतजाम किए गए है. चांडिल के नीमडीह स्टेशन में लाठीचार्च के बाद धारा 144 लागू कर दिया गया है. इधर, कुड़मियों के आंदोलन का रौद्र रूप देख धनबाद के गोमो, रांची के मूरी सिल्ली, पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा में भी धारा 144 लगा दी गई है. इससे पहले आंदोलन के दौरान सरायकेला-खरसावां के नीमडीह स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने पथराव भी किया. पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठियां भी चटकाई.

 

