गोपालगंज : मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ पूरे देश में धरना प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में गोपालगंज भाकपा माले कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के अंबेडकर चौक से विरोध मार्च निकाला गया। जिसमें केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
यह विरोध मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होकर मोनिया चौक तक पहुंचा। जिसमें भाकपा माले के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी लोगों का कहना था कि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और उसके सरकार में इस तरह का दुर्व्यवहार महिलाओं के साथ किया गया। इस स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। विरोध मार्च के दौरान तमाम महिलाएं भी इन लोगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए देखे गए।

 

