Johar Live Desk : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल ने यात्रियों को बेहतर टिकटिंग सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंडल प्रशासन छह रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट (UTS) जारी करने हेतु स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की नियुक्ति करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 8 दिसंबर तक अपने आवेदन मुहरबंद लिफाफे में जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद उसी दिन दोपहर 1 बजे निविदा बॉक्स खोला जाएगा।
इन स्टेशनों पर होगी नियुक्ति
जट डुमरी जंक्शन
फजलचक
तोप सरथुआ
अस्थावां
बरबीघा
सरसा जमालपुर
इन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण टिकटिंग सुविधा को और आसान बनाने के उद्देश्य से STBA की तैनाती की जा रही है।
तीन साल का मिलेगा कार्यकाल
चयनित एजेंट को तीन वर्षों के लिए टिकट बिक्री का दायित्व सौंपा जाएगा। एजेंट को सभी नियमों और रेलवे के निर्देशों का पालन करना होगा।
पात्रता
जरूरी दस्तावेज
EMD राशि
NSG-6 स्टेशन: ₹2,000
NSG-5 स्टेशन: ₹5,000
एजेंट की जिम्मेदारियां
एसटीबीए को प्रतिदिन टिकट बिक्री का विवरण स्टेशन मास्टर को देना होगा। अधिक बिक्री पर न्यूनतम 4% कमीशन मिलेगा। नियमों का पालन अनिवार्य होगा, अन्यथा अनुबंध समाप्त किया जा सकता है।
यात्रियों को मिलेगा लाभ
छोटे और ग्रामीण स्टेशनों पर टिकट खरीदना आसान होगा तथा भीड़ प्रबंधन में सुधार आएगा। यह प्रक्रिया स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का अवसर भी प्रदान करती है।
Also Read : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त