Patna : बगहा के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के दोन पंचायत के ग्रामीणों ने चुनाव में वोट बहिष्कार का फैसला किया है। इस पंचायत में करीब 15 हजार वोटर्स हैं, जो 18 बूथों पर मतदान करते हैं। मंगलवार को इन बूथों पर सन्नाटा देखा गया, सिर्फ सुरक्षा कर्मी ही मौजूद थे।
ग्रामीणों ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर अपनी मांगें व्यक्त की हैं। पोस्टरों पर लिखा था:
“सड़क नहीं तो वोट नहीं, बिजली नहीं तो वोट नहीं, शिक्षा नहीं तो वोट नहीं, स्वास्थ्य सुविधा नहीं तो वोट नहीं, नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं।”
ग्रामीणों ने मतदाता पर्चियां भी लौटा दीं। वीडियो में देखा गया कि ग्रामीण खुले तौर पर मतदान बहिष्कार की घोषणा कर रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव के 78 साल बाद भी उनके इलाके में सड़क, बिजली, पुल-पुलिया और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं।

स्थानीय अधिकारियों, BDO, CO और जीविका प्रखंड समन्वयक ने ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की, वहीं बगहा एसपी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीण विरोध पर अड़े रहे।
सामूहिक बहिष्कार में गर्दी दोन, नौरंगिया दोन, खैरहनी दोन, लक्ष्मीपुर दोन, गोबरहिया दोन और बेतहानी दोन समेत कुल 22 गांव शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विकास कार्यों की ठोस गारंटी नहीं मिलती, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा।

