Ranchi : रांची के पी.पी. कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में बुधवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर 556वां ‘प्रकाश उत्सव’ बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में CM हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुए। CM ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने सिख समुदाय और झारखंड के सभी लोगों को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

“प्रकाश उत्सव समाज को एक सूत्र में जोड़ने का प्रतीक”
CM हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुनानक जयंती का दिन अत्यंत पावन और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, “हर वर्ष मैं इस दिन यहां आता हूं और ‘प्रकाश उत्सव’ में शामिल होकर हर्ष की अनुभूति करता हूं। यह उत्सव समाज को एकता और भाईचारे के सूत्र में बांधने का संदेश देता है।” उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी के विचार सामाजिक एकता और समानता पर आधारित हैं, जो आज के समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं।

“गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत”
मुख्यमंत्री ने कहा, “गुरुनानक देव जी केवल सिख समाज के नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही एक सशक्त और समरस समाज का निर्माण संभव है।” उन्होंने आगे कहा कि एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ना ही दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है। गुरुनानक देव जी की दूरदर्शी सोच और शिक्षाएं हमें इसी दिशा में मार्गदर्शन देती हैं।


मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
CM ने इस अवसर पर सिख समुदाय और आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी और कहा कि गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं समाज को सद्भाव और एकता के रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड रांची के सचिव गगनदीप सिंह सेठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Also Raed : बिहार चुनाव 2025 : पहले चरण के मतदान के बाद पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव

