Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक स्थित फरदो नाले में बुधवार को एक युवक का शव मिला। शव पानी में मुंह के बल गिरा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक नशे की हालत में नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक वार्ड नंबर 26 के स्पीकर चौक इलाके का रहने वाला था और अक्सर नशे की हालत में इधर-उधर घूमता रहता था।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले के किनारे सुरक्षा दीवार और ग्रिल लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Also Raed : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर स्कूल में मत्था टेका
Also Raed : रामगढ़ में नई मारुति कार में अचानक लगी आ’ग
Also Raed : विवाहिता की संदिग्ध मौ’त, मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर लगाया ह’त्या का आरोप

