Jammu : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू क्षेत्र के वन क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने विशेष सूचना के आधार पर नैदगाम गाँव के पास तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि जंगल में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं और सुरक्षा बल पिछले कुछ महीनों से उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी जारी है। यह नवंबर महीने की शुरुआत के बाद जम्मू-कश्मीर में हुई पहली मुठभेड़ है। जानकारी का इंतजार जारी है।
बीते महीने भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर और दुदनियाल के पास एलओसी पर सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

गौरतलब है कि श्रीनगर पुलिस ने पिछले महीने प्रतिबंधित संगठनों जमात-ए-इस्लामी (JEI) और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े ठिकानों पर रेड की थी। पुलिस ने बताया था कि यह कार्रवाई घाटी में आतंक और अलगाववादी नेटवर्क को कमजोर करने के लिए की गई थी।
Also Read : महायोग के संयोग में मनाई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा, गंगा स्नान और दीपदान से मिलेगा अक्षय पुण्य
Also Read : पूर्णिया में पूर्व सांसद परिवार की संदिग्ध मौ’त, पप्पू यादव ने मांगी निष्पक्ष जांच

