Johar Live Desk : मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी राज्य सोनारा की राजधानी हर्मोसिल्लो में एक स्टोर में आग और विस्फोट की घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में 12 लोग बेतरह जख्मी हुए हैं। घटना शहर के डाउनटाउन इलाके में स्थित वाल्डोज स्टोर में हुई। सोनारा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर घटना की पुष्टि की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
#BREAKING | मेक्सिको में बड़ा हादसा, दुकान में हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत
@BafilaDeepa | https://t.co/smwhXURgtc#BreakingNews #Mexico #blast pic.twitter.com/DhkqqjQTTS
— ABP News (@ABPNews) November 2, 2025
जख्मियों का इलाज जारी
राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास चावेज ने बताया कि शुरुआती जांच में मौतों का कारण विषाक्त गैसों का सेवन पाया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे लगे कि आग जानबूझकर लगाई गई थी, लेकिन जांच जारी है। जख्मियों को हर्मोसिल्लो के छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जांच शुरू
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्टोर को पूरी तरह आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। एक वीडियो में एक झुलसे व्यक्ति को स्टोर के बाहर गिरते हुए भी देखा गया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि दमकलकर्मियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। फिलहाल आग लगने के सटीक कारण की जांच की जा रही है।

Also Read : भारत का बाहुबली प्रक्षेपण यान आज सीएमएस-03 उपग्रह को भेजेगा अंतरिक्ष में

