Patna : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की सियासत में हलचल तेज हो रही है। इसी बीच, PM नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को बिहार के युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। PM न केवल युवाओं से सीधे बातचीत करेंगे, बल्कि राज्य को कई बड़े तोहफे भी देंगे।
पटना में हजारों युवाओं की उपस्थिति
पटना के एक बड़े सभागार में 4 अक्टूबर को हजारों युवा मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और युवाओं से बात करेंगे। पूरे राज्य में इस संवाद की तैयारियां जोरों पर हैं।
62,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ
सूत्रों के अनुसार, PM मोदी युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सबसे अहम है PM-सेतु योजना, जिसके तहत 60,000 करोड़ रुपये के निवेश से देशभर के 1,000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का विकास होगा।

बिहार के लिए नई सौगातें :
- मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना: स्नातक पास 5 लाख युवाओं को दो साल तक मासिक भत्ता मिलेगा।
- जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन: यह उद्योग-उन्मुख सिलेबस और व्यावसायिक शिक्षा पर जोर देगा।
- बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला।
- बिहटा स्थित एनआईटी पटना के नए परिसर का लोकार्पण।
राष्ट्रीय स्तर की घोषणाएं
PM 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नवोदय विद्यालयों व एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। कौशल दीक्षांत समारोह में देशभर के आईटीआई टॉपर्स को सम्मानित भी किया जाएगा।
चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण
विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव से पहले यह संवाद न केवल योजनाओं का ऐलान है, बल्कि युवाओं को सीधा संदेश देने की रणनीति भी है। बिहार में युवा वोटरों की संख्या बड़ी है, और उनका समर्थन चुनावी नतीजों पर असर डाल सकता है। यह आयोजन बिहार को कौशल केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
Also Read : झारखंड की असली ताकत है एकता और भाईचारा : सूर्य सिंह बेसरा