Bihar: बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का कोई स्थायी प्रादेशिक संगठन नहीं है। इसके बावजूद कुछ प्रभावशाली जिलों में जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं और बिहार से कुछ नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
बिहार से झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पटवारी हांसदा उर्फ बाबा ने मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 14 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। बाबा ने जिन विधानसभा क्षेत्रों का जिक्र किया है, उनमें धमदाहा, कोढ़ा, पूर्णिया सदर, प्राणपुर, मनिहारी, बहादुरगंज, रानीगंज, पिरपैंती, कटोरिया, बांका, चकाई, तारापुर, बिहारीगंज और छातापुर शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर निर्वाचन आयोग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दुर्गा पूजा के समाप्त होते ही चुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। इस बीच, बिहार में एनडीए और इंडिया गठबंधन के दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसमें भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस और अन्य छोटी पार्टियां शामिल हैं।
दशहरा के बाद किसी भी समय गठबंधनों द्वारा सीटों का बंटवारा और प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। इसी कड़ी में झामुमो भी अपनी दावेदारी को मजबूत करने में सक्रिय हो गया है। झारखंड से भी झामुमो के कई नेताओं ने पहले ही 12-14 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की थी।