
Gayaji : बिहार के गया जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। डोभी-गया सड़क पर कुरुमडीह मोड़ के पास करमौनी में सुबह 7 बजे एक हाईवा ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। मृतक की शिनाख्त करीब 65 साल के सिवल मांझी के तौर पर की गई है। पंडरी गांव के रहने वाले मांझी की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों का गुस्सा
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने गया-डोभी सड़क पर टायर जलाकर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर का यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही डोभी थानेदार मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की।
बीडीओ ने दी राहत
बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा और आपदा राहत राशि देने का आश्वासन दिया। इसके बाद लगभग तीन घंटे तक चले सड़क जाम को हटाया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और हाईवा ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Also Read : RJD की सभा में अपशब्दों पर चिराग पासवान का पलटवार, बोले – यही है राजद की ‘माई-बहिन योजना’ की असली पहचान