
Patna : बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके के मरीन ड्राइव घाट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नवरात्र पूजा के लिए गंगाजल लेने गए दो युवक गंगा नदी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में गहरा सदमा फैल गया।
क्या है पूरा मामला?
दोनों युवक पटना के गर्दनीबाग इलाके के दमडिया रोड नंबर 20 के रहने वाले थे। उनकी पहचान बंटी कुमार (31) और सुमित कुमार (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवरात्र पूजा के लिए गंगाजल लेने के दौरान वे नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए। घाट पर सुरक्षा व्यवस्था या बैरिकेडिंग न होने से हादसा हो गया। सुमित कुमार LNT कंपनी में भागलपुर में नौकरी करते थे और नवरात्र के लिए छुट्टी लेकर घर लौटे थे। वे अपने दोस्त बंटी के साथ घाट पर गए थे।
तलाशी अभियान और परिजनों का गुस्सा
घटना के दो घंटे से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद शुरू में सर्च ऑपरेशन नहीं शुरू हो सका, जिससे परिजन नाराज हो गए। उन्होंने सड़क जाम करने की कोशिश की। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने में जुटी। बाद में SDRF की टीम गोताखोरों के साथ तलाश में लग गई। अभी तक दोनों युवकों के शव बरामद नहीं हो सके हैं।
पुलिस ने की जांच शुरू
दीघा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि घाट पर पर्याप्त सुरक्षा न होने से ऐसा हादसा हुआ। यह घटना नवरात्र जैसे पर्व से पहले लोगों में चिंता बढ़ा रही है। अधिक जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क करें।
Also read : BSSC ने निकाली 432 पदों पर भर्ती, किस पोस्ट के लिए… जानिये