Johar Live Desk : केरल के कन्नूर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक मकान में हुए शक्तिशाली विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि धमाका देसी बम के निर्माण के दौरान हुआ, जिसकी तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि मौके पर मौजूद व्यक्ति के शरीर के चीथड़े उड़ गए, जबकि आस-पास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा।
मकान पूरी तरह ढहा, आसपास के लोग भी जख्मी
विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। पड़ोस में रहने वाले कई लोग भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ता, साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है।
पट्टे पर लिया गया था मकान
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह मकान कीझारा गोविंदन नामक व्यक्ति का है, जिसने इसे पय्यानूर के दो लोगों को किराए पर दिया था। दोनों किरायेदार स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाके के वक्त घर में कितने लोग मौजूद थे और घायलों की स्थिति क्या है। मृतक और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
कन्नूर में पहले भी सामने आए हैं अवैध बम बनाने के मामले
- गौरतलब है कि कन्नूर जिला पहले भी अवैध बम निर्माण और उससे जुड़े हादसों को लेकर सुर्खियों में रहा है।
- अप्रैल 2024 में पनूर इलाके में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक कार्यकर्ता की मौत देसी बम विस्फोट में हो चुकी है।
- वहीं थालास्सेरी में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत तब हुई जब उन्होंने एक निर्जन स्थान पर पड़े स्टील बम को गलती से उठा लिया।
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस का मानना है कि घटना देसी बम बनाते समय दुर्घटनावश हुई। जांच में जुटी टीमें अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि किरायेदार किस उद्देश्य से बम बना रहे थे, और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। जांच पूरी होने तक इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और मलबे की छानबीन की जा रही है।