Nalanda : बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोर उदय कुमार की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा है। गुरुवार को हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर मीना बाजार के पास शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने सड़क जाम कर दी। वे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मृतक उदय कुमार हिलसा थाना क्षेत्र के चकमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद का बेटा था। उसका शव बुधवार शाम मई खंधा गांव के आहार में पानी में फेंका हुआ मिला। उदय मंगलवार सुबह घर से दसवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को ग्रामीणों ने शव देखा और जेब में मिले पासपोर्ट साइज फोटो से उसकी पहचान हुई।
उदय के पिता इंदल प्रसाद ने बताया, “मेरा बेटा स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिए गया था। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई और शव को पानी में फेंक दिया गया। पुलिस हमसे ही हत्यारों का नाम पूछ रही है, लेकिन हमें क्या पता कौन हत्यारा है? पुलिस को जांच कर हत्यारों को पकड़ना चाहिए।” पिछले दो घंटों से सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग हत्यारों की गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े हैं।
Also Read : लोकसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 12 विधेयक पारित