Patna : पटना और हाजीपुर के बीच बहुत जल्द वाटर मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है। यह सेवा कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर विकसित की जा रही है, जो यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल यातायात विकल्प प्रदान करेगी। इस पहल से न केवल समय और ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि यात्रियों को जल परिवहन का अनूठा अनुभव भी मिलेगा।
हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने बुधवार को इस परियोजना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वाटर मेट्रो शुरू करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। अब केंद्र सरकार के जल मार्ग प्राधिकरण और पोत परिवहन एवं जल मार्ग मंत्रालय के निर्देश पर बिहार के नगर विकास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।
नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने पटना नगर निगम आयुक्त, हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और सोनपुर नगर पंचायत को पत्र लिखकर परियोजना से जुड़ी तैयारियों और सूचनाओं का ब्योरा मांगा है। विभाग ने हाजीपुर के कोनहाराघाट, चेचर घाट, कालीघाट और पानापुर घाटों से संचालित नावों की संख्या, प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की अनुमानित संख्या और घाटों के संपर्क मार्गों की स्थिति की जानकारी मांगी है।
इस वाटर मेट्रो सेवा के शुरू होने से पटना, हाजीपुर और सोनपुर के निवासियों को तेज, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल यातायात का विकल्प मिलेगा। यह सेवा न केवल यात्रा समय को कम करेगी, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Also Read : राजधानी में सगा चाचा दिव्यांग भतीजी का करता रहा यौन शोषण, तीन दिन पहले कराया गर्भपात, आरोपी अरेस्ट