Johar Live Desk : भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने घर पर आराम कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें 6 हफ्तों के लिए आराम की सलाह दी है, जिसके बाद ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर स्टोरी लगा कर लिखा कि, “मुझे इससे बहुत नफरत है”।
कैसे लगी चोट :
27 वर्षीय पंत सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज क्रिस की गेंद पर चोटिल हो गए थे। यह गेंद उनके पैर के अंगूठे पर सीधे आकर लगी, जिससे फ्रैक्चर हो गया। उस समय पंत 37 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दर्द के चलते उन्हें एंबुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। हालांकि, अगले दिन टीम को जरूरत पड़ने पर उन्होंने टूटे पैर के बावजूद मैदान पर वापसी की और 75 गेंदों में 54 रनों की साहसिक पारी खेली। उनकी इस जुझारू पारी की चारों ओर सराहना हो रही है।
प्रशंसा की बौछार
ऋषभ पंत की हिम्मत और जज्बे की तारीफ भारत ही नहीं, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने भी की है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करना किसी योद्धा से कम नहीं है। आने वाली पीढ़ियां इस पारी को याद रखेंगी।”

प्लास्टर से नाराज पंत
अपनी चोट को लेकर पंत ने सोशल मीडिया पर निराशा भी जाहिर की। उन्होंने बुधवार, 13 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्लास्टर लगे पैर की एक फोटो शेयर की और लिखा, “मुझे इससे बहुत नफरत है।” इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो पिज्जा बनाते नजर आए और मजाक में कहा, “घर पे तो कुछ बनाया नहीं है, यहां पिज्जा बना रहा हूं।”
इंग्लैंड सीरीज में रहा शानदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और दो शतक व तीन अर्धशतक के साथ कुल 479 रन बनाए। खास बात यह रही कि उन्होंने सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाकर शानदार शुरुआत की थी। भारत ने यह रोमांचक टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की, जिसमें पंत की भूमिका निर्णायक रही।
Also Read : दिशोम गुरु के श्राद्ध कर्म को लेकर सिकिदिरी-गोला रूट में मालवाहक वाहनों की नो एंट्री