Johar Live Desk : आजकल बालों का झड़ना, सफेद होना, रूसी और कमजोर होना जैसी समस्याएं हर उम्र के लोगों को परेशान कर रही हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए विज्ञान और आयुर्वेद दोनों मिलकर प्राकृतिक उपायों को बढ़ावा दे रहे हैं। भृंगराज, अदरक, नीम और दही जैसी प्राकृतिक चीजें बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही हैं।
भृंगराज : बालों का ‘केशराज’
आयुर्वेद में भृंगराज को ‘केशराज’ के नाम से जाना जाता है। अमेरिकी नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, भृंगराज में मौजूद वेडेलोलैक्टोन, ल्यूटियोलिन और एपिजेनिन जैसे तत्व बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और बालों का झड़ना रोकते हैं। रिसर्च में पाया गया है कि यह पौधा बालों के रोमछिद्रों को सक्रिय करता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और नए बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है।
अदरक : डैंड्रफ और झड़ने की समस्या का उपाय
अदरक न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि बालों के लिए भी वरदान है। इसमें मौजूद जिंजरोल तत्व सिर की त्वचा में सूजन और संक्रमण को कम करता है। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों को पोषण मिलता है और झड़ने की समस्या धीरे-धीरे कम होती है। साथ ही, यह डैंड्रफ को नियंत्रित करने में भी कारगर है।
नीम : प्राकृतिक जीवाणुनाशक
नीम को आयुर्वेद में इसके जीवाणुनाशक, फंगलनाशक और सूजनरोधी गुणों के लिए जाना जाता है। वैज्ञानिक शोध के अनुसार, नीम की पत्तियों में मौजूद क्वेर्सेटिन और निंबोलाइड जैसे तत्व स्कैल्प पर बैक्टीरियल और फंगल ग्रोथ को रोकते हैं। नीम का तेल या पत्तों का लेप डैंड्रफ, खुजली और फंगल इन्फेक्शन से राहत देता है, जिससे बाल स्वस्थ और मजबूत रहते हैं।
दही : बालों का प्राकृतिक कंडीशनर
दही न केवल पेट के लिए फायदेमंद है, बल्कि बालों की सेहत के लिए भी कमाल का है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोबायोटिक बैक्टीरिया स्कैल्प की खराब कोशिकाओं को हटाते हैं और बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन करते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि दही स्कैल्प के माइक्रोबायोटा को संतुलित करता है, जिससे डैंड्रफ और खुजली से राहत मिलती है। साथ ही, इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती और चमक देता है।
Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारी, सुझाव और सलाह केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह किसी भी प्रकार की पेशेवर चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या उपचार से संबंधित निर्णय लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
Also Read : भारी बारिश के कारण CM नीतीश कुमार का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा रद्द, पटना में आपात बैठक