Johar Live Desk : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट(PA) वेदिका प्रकाश शेट्टी को 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जुहू पुलिस द्वारा दर्ज मामले में वेदिका पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस ‘एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ और उनके पर्सनल अकाउंट से अवैध रूप से पैसे निकालने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर कुछ महीने पहले दर्ज किया गया था। जांच के बाद वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर मुंबई की अदालत में पेश किया गया। आरोप है कि वेदिका ने अभिनेत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर दो वर्षों में कुल 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
वेदिका शेट्टी आलिया भट्ट के निजी और पेशेवर कार्यों की जिम्मेदारी संभालती थीं। इस दौरान उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अभिनेत्री के खातों से पैसे निकाल लिए। मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आगे और खुलासे हो सकते हैं।
फिलहाल, आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आलिया का फिल्मी सफर
इस बीच, आलिया भट्ट इन दिनों यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगी। वह फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में भी नजर आएंगी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं।
Also Read : युवक का अवैध हथियार लहराते वीडियो वायरल, पूर्व में जा चुका है जेल