Palamu : पलामू में हरिहरगंज थाना से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर वैद्यविगहा गांव में मंगलवार को पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। जहां पुलिस को मौके से दो हजार खाली बोतल, चार हजार रैपर, सैकड़ों ढक्कन और 375 एमएल की 18 बोतल नकली शराब बरामद हुआ है।
वहीं फैक्ट्री का संचालन कर रहा राजा साव पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि राजा साव अपने घर पर नकली शराब बना रहा है। इसके बाद एसआई धनंजय गोप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। छानबीन में शराब बनाने का पूरा सामान मिला।
थाना प्रभारी के अनुसार, राजा साव पर पहले भी नकली शराब बनाने का मामला दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। इसके बावजूद वह फिर से शराब फैक्ट्री चला रहा था।
Also Read : रांची रेलवे स्टेशन से RPF ने दो नाबालिग बच्चों को किया रेस्क्यू
Also Read : हेहल अंचल कार्यालय में हुई चोरी…
Also Read : संगठन को मजबूत करने के लिए बनाए जाएंगे पांच सेक्शन : केशव महतो कमलेश
Also Read : बिहार के कैमूर में बनेगी पांच किलोमीटर लम्बी सड़क सुरंग
Also Read : बिना ट्रेड लाइसेंस चल रही 14 दुकानों को नगर निगम ने थमाया नोटिस