Bhojpur: बिहार के भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र में आज यानी सोमवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। बहोरनपुर श्याम बाबा मंदिर के पास एक निजी स्कूल की बस बांध से नीचे खाई में पलट गई, जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए। यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे उस समय हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी।
आधा दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 25-30 बच्चे सवार थे। अचानक असंतुलित होने के कारण बस खाई में जा गिरी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए दौड़कर बस के शीशे तोड़े और दरवाजों के जरिए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी जख्मी बच्चों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्कूल प्रशासन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वे जख्मी बच्चों के परिवारों के संपर्क में हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं।
ड्राइवर से पूछताछ शुरू
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बहोरनपुर थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस का असंतुलन प्रतीत होता है, लेकिन सटीक कारणों का पता लगाने के लिए वाहन की तकनीकी जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर का नियंत्रण खोना या सड़क की खराब स्थिति हादसे का कारण हो सकती है। पुलिस ने बस ड्राइवर से पूछताछ शुरू की है और विशेषज्ञों की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
Also Read : नालंदा गृहरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 13 जुलाई को