Patna : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार नौकरियों के अवसर बढ़ाने में जुटी है। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को CM नीतीश कुमार ने पटना में 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM) को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर उपCM सम्राट चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बधाई देते हुए CM ने कहा…
CM सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने सांकेतिक रूप से मोना कुमारी, नीलू कुमारी, अमृता कुमारी, प्रिया सिन्हा और रीमा कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नवनियुक्त ANM को बधाई देते हुए CM ने कहा, “मुझे विश्वास है कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।”
CM को पौधा भेंट देकर शुरु हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत में विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने CM का हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, CM के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, CM के सचिव कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत और बिहार स्वास्थ्य सेवायें एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश देवरे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Also Read : राजधानी में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की दो दिवसीय हड़ताल… जानें क्यों