Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग और साकची चंडीनगर की सड़क पर दो दिन पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। धंसाव से करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिससे किसी बड़े वाहन के गिरने की आशंका थी। घटना की सूचना मिलते ही टाटा स्टील प्रबंधन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपनी ठेका कंपनी एमएस लीडिंग कंस्ट्रक्शन को मरम्मत कार्य में लगा दिया। सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर मार्ग बंद कर दिया गया है।
शीतला मंदिर और बाराद्वारी की ओर से मानगो जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद है। हजारों वाहन चालकों और आम लोगों को वैकल्पिक रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही है। टाटा स्टील के इंजीनियरों के मुताबिक, लगातार बारिश की वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे यह धंसाव हुआ। अब पूरी सड़क की नई बुनियाद बनाकर मजबूत निर्माण किया जा रहा है।
इस मार्ग पर कई दुकानें हैं। दुकानदार विजय शर्मा ने बताया कि ग्राहकों की कमी से बिक्री में 70% तक गिरावट आई है, लेकिन सभी खुश हैं कि समय रहते मरम्मत शुरू हो गई। प्रशासन और टाटा स्टील ने लोगों से अपील की है कि मरम्मत स्थल के पास न जाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। काम को 48 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें