Bhagalpur : बिहार में आज यानी शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की बॉडी नदी किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बॉडी मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में मकदूमसाह दरगाह के पास से सामने आई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्पॉट का निरीक्षण कर रही FSL की टीम
मिली जानकारी के अनुसार सुबह नित्यकर्म के लिए नदी किनारे जा रहे कुछ ग्रामीणों की नजर बॉडी पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नाथनगर थाना पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। नाथनगर थानेदार राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जांच जारी
पुलिस के अनुसार बॉडी की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में डेड बॉडी पर किसी तरह की चोट के निशान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। पुलिस बॉडी की शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच में जुटी है।
पुलिस ने लोगों से कि यह अपील
थानेदार राजीव रंजन सिंह ने मीडिया को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। साथ ही, आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि बॉडी की शिनाख्त की जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह नजदीकी थाने में संपर्क करें।
Also Read : लालू प्रसाद यादव 13वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 2028 तक संभालेंगे कमान