Patna : बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक 8वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त उज्ज्वल कुमार के तौर पर की गई है। हादसे में उज्ज्वल का एक साथी भी बेतरह जख्मी हो गया है, जिसकी पहचान प्रियांशु बताई जा रही है। जख्मी प्रियांशु का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में चल रहा है। उज्ज्वल के परिजनों ने पड़ोस के गोलू और सुमित पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
मां का दर्द : “मैंने बेटे को बचाने की कोशिश की”
उज्ज्वल की मां गौरी देवी रोते-बिलखते हुए मीडिया को बताती हैं कि, “मैंने अपने बेटे को सुरक्षित रखने के लिए पिछले चार दिनों से उसे घर में कैद कर रखा था। पड़ोस का गोलू उसे गलत संगत में ले गया था। मैंने उससे बार-बार गुहार लगाई थी कि मेरे बच्चे को अपनी बाइक न दे, लेकिन उसने नहीं सुनी। शाम करीब 6 बजे उसने फोन करके उज्ज्वल को बुलाया और उसे मसौढ़ी भेज दिया। मुझे नहीं पता वह क्या करता है, लेकिन वह गलत धंधों में लिप्त है। उसने मेरे बेटे को मार डाला। मैं उसे नहीं बचा पाई। मुझे न्याय चाहिए।”
प्रियांशु का बयान :
पुलिस पूछताछ में जख्मी प्रियांशु ने बताया कि गोलू ने उसे और उज्ज्वल को 250 ग्राम सोना दिया था, जिसकी डिलीवरी मसौढ़ी में करनी थी। डिलीवरी देने के बाद, वापसी में एक बैग में बिस्कुट जैसा कुछ देकर उन्हें लौटने को कहा गया। मसौढ़ी रेलवे फाटक के पास उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें उज्ज्वल को गंभीर चोटें आईं। डायल 112 की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से PMCH रेफर किया गया। प्रियांशु के अनुसार, PMCH पहुंचने से पहले गोलू अपने साथियों के साथ आया, उसने सूरज से बैग छीन लिया और उज्ज्वल का मोबाइल भी रख लिया। इसके बाद गोलू और उसके साथी उज्ज्वल को कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
मोहल्ले के युवक का आरोप : “गोलू करता है शराब का कारोबार”
पड़ोस के युवक आदर्श ने बताया कि गोलू पिछले दो साल से शराब के अवैध कारोबार में लिप्त है और उसने मोहल्ले के कई युवकों को गलत रास्ते पर धकेल दिया है। उसने दावा किया कि गोलू पुलिस को भी मैनेज कर लेता है, जिसके चलते वह बचता रहा है। आदर्श ने कहा, “गोलू ने गली के लड़कों को नशे का आदी बना दिया है।”
पुलिस का बयान
पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने मीडिया को बताया कि यह सड़क दुर्घटना में मौत का मामला है। जख्मी प्रियांशु का बयान दर्ज कर लिया गया है और इसे संबंधित थाने को भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक गोलू और सुमित के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।
Also Read : बिहार के जेलों में कैदियों को मिलेगा काम, इस जेल से होगी शुरुआत