Ranchi : JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा उर्फ सोमेद लोहरा और प्रभात गंझू उर्फ सुदेश के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अमन साहू गैंग के ‘कमांडर’ यानी आजाद सरकार ने प्रेस रिलीज जारी किया है। इस रिलीज के जरिये कमांडर ने पप्पू लोहरा, प्रभात गंझू और आशीष कुमार को श्रद्धांजलि दी है। उसने लिखा है कि “भगवान पप्पू लोहरा एवं प्रभात गंझू उर्फ सुदेश एवं आशीष कुमार की आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे #ॐ_शांति_शांति_शांति।” बीते शनिवार की भोर में करीब साढ़े पांच बजे लातेहार के ईचाबार जंगल में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू मारा गया था। वहीं, आशीष कुमार जख्मी हो गया था। आजाद सरकार के जारी प्रेस रिलीज के अनुसार अब आशीष कुमार की भी मौत हो चुकी है। हालांकि इस वायरल प्रेस रिलीज में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
प्रेस रिलीज में आगे जिक्र किया गया है कि “साथ ही साथ आपको सबों को सूचित करना है कि JJMP से जुड़े हुए कुछ साथी गण हमारे #AMAN_SAHU_GANG, के साथ जुड़े हैं… एवं JJMP के नये जुड़े साथियों को कुछ जिम्मेदारी /काम भी सौंपा गये हैं, जिस काम और जिम्मेवारी का असर/रिजल्ट सबको जल्द ही जमीनी स्तर पर देखने को मिलेगा। आजाद सरकार ने खुली धमकी दी है कि आज के बाद जब कभी भी कहीं पर घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी आजाद सरकार और राहुल सिंह की होगी।
Also Read : रिम्स में दवा खरीद में लापरवाही पर निदेशक का कड़ा फैसला, वेतन रोकने का आदेश
Also Read : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे रांची, बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Also Read : विधवा ह’त्याकांड में मां और बेटा दोषी करार, सजा का ऐलान 30 मई को
Also Read : PM मोदी की मन की बात का आज 122वां एपिसोड, ऑपरेशन सिंधु पर चर्चा की उम्मीद