Gaya Ji : गया जी जिले में बीती देर रात मद्य निषेध विभाग की टीम ने SSP ऑफिस के ठीक पीछे स्थित एक चाय विक्रेता के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. चाय विक्रेता का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है, जो मौके से फरार होने में सफल रहा. विभाग ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश चाय की आड़ में अवैध रूप से शराब की बिक्री और भंडारण कर रहा है. इसी आधार पर विभाग की एक टीम ने देर रात कार्रवाई की. सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया कि राकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और उसकी तलाश जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी अभी चल रही है, इसलिए जब्त शराब की सटीक मात्रा बताना फिलहाल संभव नहीं है.
इस कार्रवाई ने तब और सनसनी फैला दी जब यह सामने आया कि उत्पाद विभाग की टीम ने दो बिहार पुलिस के जवानों को भी हिरासत में लिया है, जो कथित रूप से इस अवैध कारोबार से जुड़े हो सकते हैं. इसकी पुष्टि खुद सिटी DSP पीएन साहू ने की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चूंकि मामला SSP कार्यालय के निकट का है, इसलिए पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता बढ़ गई है. फिलहाल राकेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और मद्य निषेध विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुटा हुआ है.
Also Read : श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में पहला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज होगा रवाना