Patna : यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी आज यानी मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने गई, जिसके बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती करवाया गया है. इस संबंध में जानकारी उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को अस्पताल में कुछ लोगों के साथ मनीष कश्यप की कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि मनीष को एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट गया. इस घटना के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, अस्पताल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Also Read : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : झारखंड के IAS विनय चौबे से ACB की टीम कर रही पूछताछ
Also Read : जीपीओ पुल पर मिली ला’श, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
Also Read : कांग्रेस सांसद को पहनाई गई “कमल फूल” की टोपी, वीडियो हुआ वायरल
Also Read : डिमना लेक में नहाने गए दो किशोर डूबे, तलाश जारी