Johar Live Desk : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कतर की राजधानी दोहा के लुसैल पैलेस में आयोजित एक विशेष डिनर के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह डिनर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी द्वारा ट्रंप के सम्मान में आयोजित किया गया था।
वीडियो फुटेज में मुकेश अंबानी को रात्रिभोज से पहले ट्रंप और कतर के अमीर से गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए देखा गया। कार्यक्रम के दौरान अंबानी अमेरिकी वाणिज्य सचिव स्टीव लुटनिक के साथ भी सौहार्दपूर्ण बातचीत करते नजर आए।
गौरतलब है कि कतर का सॉवरेन वेल्थ फंड, क्यूआईए, वर्षों से रिलायंस के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करता रहा है। फरवरी 2025 में कतर के अमीर भारत दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने 10 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। यह अंबानी और ट्रंप की इस वर्ष की दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले अंबानी दंपत्ति ने उनसे मुलाकात की थी और एक विशेष ‘कैंडललाइट डिनर’ में शामिल हुए थे।
VIDEO | Reliance Industries chairman and managing director Mukesh Ambani met the US President Donald Trump (@realDonaldTrump) in Doha on Wednesday.
Source: Third Party pic.twitter.com/8ZvubW3raG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
Also Read : राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट से पूछे 14 सवाल
Also Read : अशांत मणिपुर को छोड़ JSCA चुनाव में मणिपुर के DGP की एंट्री, मतदाताओं से कर रहे संपर्क