Patna : राजधानी पटना में शनिवार रात जोरदार बम धमाकों से शहर के बाकरगंज इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह धमाका रात करीब 9 बजे पीरबहोर थाना क्षेत्र में हुआ, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने इलाके में दो बम फोड़े, जिनकी आवाज करीब 800 मीटर तक सुनी गई. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक बच्ची जख्मी हो गई है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर और कदमकुआं थाना की पुलिस स्पॉट पर पहुंची. टाउन एएसपी-1 दीक्षा कुमारी ने बताया कि बम विस्फोट की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की गई. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम और श्वान दस्ता भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगे हैं. एएसपी दीक्षा कुमारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावरों का उद्देश्य किसी को जान से मारना नहीं था, बल्कि क्षेत्र में भय फैलाना था. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है.
Also Read : झारखंड में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, 20 जिलों में येलो अलर्ट
Also Read : योग गुरु पद्मश्री शिवानंद का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
Also Read : 04 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल