Patna : CM नीतीश ने आज यानी मंगलवार को अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नगर विकास एवं आवास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपका शहर-आपकी बात’ की समीक्षा की. यह कार्यक्रम बिहार में शहरीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. जिसका उद्देश्य नागरिकों की भागीदारी के साथ शहरी सुविधाओं में सुधार लाना है. CM ने कार्यक्रम से जुड़ी विवरणिका का अवलोकन किया और मोबाइल ऐप के माध्यम से सूचना संग्रहण की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने इस अवसर पर जागरूकता रथ का भी निरीक्षण किया, जो राज्यभर में अभियान को लेकर जागरूकता फैलाएगा.
25 अप्रैल से होगा अभियान का शुभारंभ
नगर विकास सचिव अभय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन के कारण देश में घोषित राष्ट्रीय शोक की वजह से अब इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ 25 अप्रैल को किया जाएगा. इस अभियान की खास बात है – जनभागीदारी. इससे न सिर्फ शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार होगा बल्कि नागरिकों का शासन में विश्वास भी सुदृढ़ होगा. CM ने कहा कि राज्य में 2006 में जहां 123 नगर निकाय थे. वही संख्या 2025 में बढ़कर 261 हो गई है. उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की शहरी आबादी 1.57 करोड़ है, जो कुल जनसंख्या का 15.23 प्रतिशत है, और यह लगातार बढ़ रही है.
शहरी सुविधाओं का विस्तार
शहरीकरण के साथ बढ़ती जरूरतों को देखते हुए कई क्षेत्रों में आवास, सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति, शौचालय, सिवरेज और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज जैसी सुविधाओं की जरूरत चिन्हित की गई है. सचिव ने बताया कि हाल के वर्षों में सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस पहल की है. CM की प्रगति यात्रा के दौरान 1,696.17 करोड़ रुपये की लागत से 25 योजनाओं को स्वीकृति दी गई. साथ ही ‘आपका शहर-आपकी बात’ कार्यक्रम के अंतर्गत 90 नगर निकायों के 1609 वार्डों में 2491 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई. इस अवसर पर जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, CM के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
Also Read : विजडन ने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को चुना ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’