Johar Live Desk : भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बीती देर रात ज्यूरिख के लेट्ज़िग्रुंड स्टेडियम में आयोजित डायमंड लीग फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया। नीरज ने अपने पहले थ्रो में 84.35 मीटर की शानदार शुरुआत की, लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.37 मीटर के विशाल थ्रो के साथ बढ़त बना ली।
नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 84 मीटर का थ्रो किया, लेकिन अगले तीन प्रयासों में फाउल कर गए। अंतिम और छठे प्रयास में उन्होंने 85.1 मीटर का थ्रो करके दूसरा स्थान पक्का किया। जूलियन वेबर ने 91 मीटर से अधिक के थ्रो के साथ खिताब जीता, जबकि त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 84.95 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
यह लगातार तीसरा मौका है जब नीरज डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। 2022 में वह ज्यूरिख में ही डायमंड लीग चैंपियन बने थे, जो किसी भारतीय के लिए पहली उपलब्धि थी। 27 वर्षीय नीरज ने इस सीजन में दोहा में 90.23 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ दूसरा स्थान और पेरिस में 88.16 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया था।
ज्यूरिख फाइनल 2025 डायमंड लीग सीजन का अंतिम पड़ाव था, जिसमें सात शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें छह दुनिया के टॉप-10 में शामिल थे। नीरज ने सिलेसिया और ब्रुसेल्स चरणों में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर सितंबर 2025 में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी को मजबूत किया।