Haryana : हिसार की अग्रसेन कॉलोनी निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गुरुवार को स्थानीय कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस ने उसे 16 मई को गिरफ्तार किया था। पहले कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने आज उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया और कुछ और अहम जानकारियां जुटाने के लिए अतिरिक्त रिमांड की मांग की। कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक इस पर बहस चली। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी है। कोर्ट ने पुलिस की दलीलों को स्वीकार करते हुए ज्योति मल्होत्रा को चार दिन की और रिमांड पर भेजने की मंजूरी दी। इस केस में हिसार पुलिस के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं।
Also Read : 7 महीने में कि 25 शादियां, लाखों की ठगी का हुआ खुलासा…
Also Read : गोड्डा में लोन के नाम पर युवक से 93,600 रुपए की ठगी
Also Read : एशिया का सबसे बड़ा साल वन बनेगा Wild Life Sanctuary, सरयू राय बोले- 16 साल की मेहनत रंग लाई…
Also Read : जाम में फंसी एंबुलेंस, महिला ने एंबुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म…
Also Read : झारखंड के जेलों में कैद है 26 HIV संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग का खुलासा
Also Read : झारखंड के तीन अमृत भारत स्टेशन हाईटेक सुविधाओं से लैस, PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन