Madhepura : बिहार में एक निजी क्लिनिक में करीब 20 साल के युवक की बॉडी संदिग्ध हालत में मिली। मृतक की शिनाख्त दिलीप कुमार पासवान के तौर पर की गई है, वह चौसा थाना क्षेत्र के बसैठा काली स्थान (वार्ड 8) का रहने वाला था। घटना मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजौरा बाजार (वार्ड संख्या 9) से सामने आई है। दिलीप पिछले छह वर्षों से अपने बड़े भाई अमित कुमार पासवान के साथ मंजौरा बाजार में आरोग्यम् हेल्थ केयर नामक क्लिनिक और एक मेडिकल दुकान संचालित कर रहा था।
घटना की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार दिलीप का बड़ा भाई अमित पासवान एक सप्ताह से निजी कार्य के लिए बाहर गया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही बिहारीगंज थानेदार अमित कुमार रंजन और मंजौरा पुलिस कैंप प्रभारी जिया उल हक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया।
परिजनों का आरोप
दिलीप के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दिलीप के बहनोई नुनु कुमार पासवान ने मीडिया को बताया कि दिलीप की बॉडी देखकर लगता है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और बाद में बॉडी को फंदे से लटका दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक केवल गंजी और जांघिया में था, उसका पूरा शरीर कीचड़ से सना हुआ था और उसके कपड़े घटनास्थल से गायब थे। हालांकि, उसका मोबाइल वहीं बरामद हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
बिहारीगंज थानेदार अमित कुमार रंजन ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read : देवघर का श्रावणी मेला संदिग्धों के निशाने पर, स्पेशल ब्रांच ने गृह सचिव व डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट