Siwan : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच UP के CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रघुनाथपुर और दरौली विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों विकास कुमार सिंह और विष्णुदेव पासवान के समर्थन में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि बिहार को विकास की पटरी पर आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन और आरजेडी उम्मीदवार ओसामा शहाब पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दल एकजुट होकर यह तय कर चुके हैं कि बिहार को फिर से जंगलराज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। ओसामा शहाब पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए योगी बोले, “जैसा नाम, वैसा काम। जिस परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है, उन्हें जनता सबक सिखाएगी।”
CM Yogi Siwan Rally: सीवान में बरसे सीएम योगी- ‘जंगलराज फिर से आने मत दीजिए’ pic.twitter.com/TZfzfyERO8
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) October 29, 2025
तेजाब कांड का जिक्र कर बोले…
योगी आदित्यनाथ ने सिवान के चर्चित तेजाब कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यह अपराधियों का गढ़ रहा है, लेकिन अब बिहार की जनता माफिया राज वापस नहीं आने देगी। उन्होंने कहा, “आरजेडी और कांग्रेस जैसे दल ऐसे पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देते हैं, जो कभी बाबर और औरंगजेब की मजारों पर सजदा करने में गर्व महसूस करते हैं।”


“बिहार में डबल इंजन की सरकार से आया बदलाव”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब बिहार में एनडीए की सरकार आई, तब लोगों ने राहत की सांस ली। पहले लालू राज में शाम के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे। उन्होंने कहा, “एनडीए ने बिहार को नक्सलवाद, माओवाद और अपराध से मुक्त कर विकास के रास्ते पर लाया है।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने हमेशा भगवान श्रीराम के विरोध में काम किया। उन्होंने कहा कि इन दलों ने न केवल राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, बल्कि “रामभक्तों पर गोली चलाने” तक का काम किया।
सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सभा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर साझा करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश में तो बुलडोजर माफिया की छाती पर ऐसे दौड़ता है कि सपा और उसके पार्टनर को दिख जाए। बिहार के रघुनाथपुर, शाहपुर और बक्सर की जनता अब फिर से एनडीए सरकार बनाने को तैयार है। यह बिहार का सम्मान, विकास और सुरक्षा की लड़ाई है।”
उत्तर प्रदेश में तो बुलडोजर माफिया की छाती पर ऐसे दौड़ता है कि सपा और उसके पार्टनर को… pic.twitter.com/HVneM2ySIa
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 29, 2025
उन्होंने आगे कहा, “बिहार को पुनः उसकी प्रतिष्ठा दिलाने के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। सिवान में जंगलराज लौटने न दें। युवाओं के रोजगार, किसानों की खुशहाली और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए बिहार को फिर एनडीए सरकार चाहिए।”
Also Read : उत्तर बस्तर में 21 माओवादी आत्मसमर्पण, 18 हथियार किए पुलिस के हवाले

