Bhagalpur : भागलपुर जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की शिनाख्त स्व. जितेंद्र राम की बीवी मोनी देवी (26) के तौर पर की गई है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपी पड़ोस में रहने वाला प्रकाश मंडल है, जो लंबे समय से महिला को छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। यह मामला नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के बालू टोला गांव से सामने आया है।
क्या है मामला :
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात आरोपी प्रकाश मंडल ने मोनी देवी से उनका मोबाइल नंबर मांगा था। महिला के इंकार करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मोनी देवी ने इसकी शिकायत अपने ससुर को की, जिन्होंने अगले दिन पंचायत करने की योजना बनाई थी। लेकिन गुरुवार सुबह इससे पहले कि कोई कदम उठाया जाता, प्रकाश मंडल महिला की दुकान पर पहुंचा और फिर से मोबाइल नंबर मांगने लगा। मना करने पर उसने महिला पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस स्पॉट पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद नवगछिया SDPO ओमप्रकाश भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में जुटी है।
आरोपी की तलाश में छापेमारी
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रकाश मंडल घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। SDPO ओमप्रकाश ने मीडिया को बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
क्षेत्र में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद बालू टोला गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा है। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और मामले में अन्य गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है।
Also Read : चलती कार में लगी भीषण आ’ग, अफरा-तफरी का माहौल