Ranchi : झारखंड में तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को इस समय बड़ी राहत मिली है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार यह राहत पांच मई तक बनी रहेगी. इस दौरान गरज-चमक, तेज हवाओं और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
राज्य के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली है. खासकर रांची, हजारीबाग, गुमला, खूंटी और सरायकेला में गुरुवार दोपहर के बाद तेज बारिश हुई. रांची में करीब तीन बजे घने बादलों के साथ बारिश शुरू हुई, जबकि हजारीबाग में दोपहर एक बजे के आसपास तेज बिजली चमकी और झमाझम बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
कुछ जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर बाकी जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. रांची, हजारीबाग और अन्य प्रभावित जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी जगहों पर येलो अलर्ट जारी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोनिक सर्कुलेशन इस मौसम में बदलाव का मुख्य कारण है. यह स्थिति 5 मई तक बनी रहेगी और उसके बाद भी कुछ दिनों तक राहत मिल सकती है. हालांकि, मई के मध्य से तापमान में फिर से बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे गर्मी एक बार फिर लौट सकती है.
Also Read : झारखण्ड स्पेशल टॉक शो 18 मई को, आदित्य विक्रम जयसवाल ने टीम के साथ की बैठक
Also Read : ईस्टन जोनल कौंसिल की बैठक 10 मई को रांची में, डीआईजी ने अधिकारियों संग की बैठक
Also Read : Breaking: ओरमांझी में ज्वलेरी दुकान में लाखों की लूट, हवाई फायरिंग करते भागे अपराधी
Also Read : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत पर सुनवाई गर्मी छुट्टी के बाद, न्यायाधीश ने खुद को किया अलग