Muzaffarpur : बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने RJD पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधा है। मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें पार्टी से इसलिए निकाला गया क्योंकि कुछ लोगों को लगा कि दूसरा लालू प्रसाद यादव आ गया है।
तेज प्रताप ने कहा, “मुझे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया क्योंकि लोगों को लगने लगा कि दूसरा लालू प्रसाद यादव पैदा हो गया है। मेरे खून में वही जज्बा है, जो मेरे पिता जी में था।” उन्होंने अपने पिता और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए कहा, “गोपालगंज की धरती से लालू जी जैसे महान योद्धा और महायुग पुरुष ने जन्म लिया। उन्होंने सड़क से लेकर संसद तक सिर्फ संघर्ष किया। BJP ने उन्हें जेल भेजने की साजिश रची।”
“मुझे बंधक बनाकर रखा गया”
तेज प्रताप ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें सालों तक रोका गया और बंधक बनाकर रखा गया। उन्होंने सवाल उठाया, “जनता ही पार्टी की ताकत है। अगर जनता नहीं, तो पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं। फिर मुझे लोगों के बीच जाने से क्यों रोका गया? क्योंकि कुछ लोग जानते हैं कि तेज प्रताप में वही आग है, जो लालू जी में थी।”
पार्टी नेताओं पर साधा निशाना
तेज प्रताप ने RJD के कुछ नेताओं पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “कई लोग पार्टी में अपने पापड़ बेल रहे हैं। कुछ लोग तो लालू जी का फोटो तक अपने बैनर-पोस्टर पर नहीं लगाते, जिन्होंने पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा।” इसके साथ ही उन्होंने RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल पर भी निशाना साधा। तेज प्रताप ने कहा, “वो भूल गए हैं कि उनके ऊपर राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं। मेरे खिलाफ बयानबाजी करते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए।”
महुआ सीट से लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे इस बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं और बीएन कॉलेज में दाखिला लेकर उनके नक्शे-कदम पर चल रहे हैं। तेज प्रताप ने यह भी साफ किया कि उन्होंने अपनी पार्टी और संगठन बनाया, लेकिन अपने माता-पिता का फोटो कभी नहीं हटाया। उन्होंने कहा, “कई लोग सोचते हैं कि मैंने नया संगठन बनाकर लालू जी को भुला दिया, लेकिन आज भी उनके फोटो मेरे बैनर पर हैं।”
Also Read : पटना AIIMS में जूनियर डॉक्टरों के लिए नया ड्यूटी रोस्टर जारी