Simdega : सिमडेगा में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। लेकिन, इन सब के बीच एक सवाल खड़ा कर गया। क्या मुहर्रम के जुलूस में अवैध हथियार(देशी कट्टा) लहराना परंपरा है। या फिर अपने वर्चस्व का सरेआम प्रदर्शन। एक असामाजिक तत्व द्वारा मुहर्रम के जुलूस में अवैध हथियार लहरा कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में जुटा था। लेकिन, खुद को कैमरे में कैद होता देख अचानक शांत हो गया। पत्रकार के कैमरे में यह पूरा माजरा कैद हो गया तो फिर युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने क्षण भर में हथियार को अपने पीछे कमर में छिपा लिया। यह पूरा मामला जब एक पत्रकार ने सिमडेगा एसपी से प्रेसवार्ता में की, तो एसपी ने कहा कि मामले की जांच होगी। फिर कुछ घंटे बाद मामला बदल गया और डीएसपी बैजू उरांव ने उलटे पत्रकार को कानूनी कार्रवाई का पाठ पढ़ाया जाने लगा। हालांकि, इस मामले में अभी तक सिमडेगा पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नही की गई है। ना ही युवक से इस मामले में कोई पूछताछ। अब देखना है कि क्या युवक का डीएसपी साहेब से कोई निजी संबंध जुड़ा है।
Also Read : BREAKING : राजस्थान के चूरू में एक विमान क्रैश, मलबे से एक बॉडी बरामद
Also Read : Jio की केयरएक्सपर्ट और टेलीकॉम इजिप्ट मिलकर लॉन्च करेंगे नया हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म
Also Read : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर डुमरी विधायक सहित तीन पर शिकायत दर्ज
Also Read : बिहार के श्रमिकों के लिए बड़ी राहत: 16 योजनाओं की जानकारी और आवेदन के लिए नया डिजिटल पोर्टल लॉन्च
Also Read : राहुल गांधी का मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला
Also Read : बालों के झड़ने से हैं परेशान? प्याज का तेल अपनाएं, जानिए कैसे करें इस्तेमाल