उलगुलान न्याय महारैली में जुटेंगे दिग्गज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने वरीय नेता और जिलाध्यक्षों को दिया टास्क

रांची : ‘इंडिया’ की ओर से 21 अप्रैल को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया गया है. जिसमें इंडी गठबंधन के अलावा कांग्रेस के वरीय नेताओं का आगमन होगा. इस महारैली को सफल बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला अध्यक्षों सहित वरीय नेताओं को टास्क दिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति की मानें तो उलगुलान न्याय महारैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया गया है. इस महारैली में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के बड़े नेतागण भी शामिल होंगे. महारैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए सभी लोकसभा प्रत्याशियों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, लोकसभा को-ऑर्डिनेटर, जिला प्रभारी, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष सहित विधानसभा वार प्रभारी को संगठन स्तर पर बैठक बुलाने और रैली को सफल बनाने को लेकर उचित कार्य योजना तैयार कर चार दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है.

इंडिया का संदेश जनता के बीच पहुंचे

प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिला अध्यक्षों को जिला स्तर पर इंडिया में शामिल दलों का संगठन के स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है. जिससे बेहतर समन्वय से न सिर्फ महारैली सफल हो बल्कि जनता के बीच इंडिया का एक सकारात्मक संदेश पहुंचे. उन्होंने बताया कि झारखंड की धरती से होने वाले इस न्याय उलगुलान से जनता, युवाओं, किसानों, महिलाओं और अन्य सामाजिक वर्गों की आशाओं को बल मिलेगा कि वो अपना आने वाला भविष्य मजबूत गठबंधन के हाथों में सुरक्षा के लिए सौंप रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रामनवमी के दिन रांची में इन रूटों पर वाहनों की ‘नो इंट्री’, आदेश जारी