वैश्य पोद्दार समाज ने किया होली सम्मेलन का आयोजन, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगोत्सव

धनबाद: झारखंड राज्य वैश्य पोद्दार महासभा शाखा धनबाद के द्वारा रविवार को हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में होली सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें वैश्य पोद्दार समाज के लोग एकत्रित हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य वैश्य पोद्दार महासभा संगठन के उपाध्यक्ष एवं भाजपा महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार और प्रोफेसर डॉ रेणुका प्रसाद पोद्दार उपस्थित रहे.

संगठन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में वैश्य पोद्दार समाज धनबाद शाखा के लोग शामिल हुए. इस होली मिलन सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगो के बीच हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. वहीं उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद पोद्दार और डॉ  रेणुका प्रसाद पोद्दार ने बताया कि इस संगठन के बनने से वैश्य पोद्दार समाज कल्याण के लिए काम किया जा रहा है. इस संगठन को झारखंड राज्य के कई जिलों में चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिन में जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जैसे आदि जिले हैं जहां संगठन सक्रिय रूप से समाज कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह संगठन वैसे पोद्दार समाज के आवाज के लिए बनाया गया है. अभी इस संगठन का राजनीति से कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें: JPSC प्रश्न पत्र लीक विवाद पर चतरा AC ने कहा- सारी गाइडलाइन का हुआ पालन, अफ़वाहों पर न दें ध्यान

ये भी पढ़ें: बड़े- बड़े पोस्टरों के पीछे छुप कर झारखंड के भविष्य का सौदा कर रही सरकार: सुदेश महतो