फल दुकान में करता था नशे का कारोबार, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रांची पुलिस लगातार मादक पदार्थों की बरामदगी को लेकर छापामारी व चेकिंग अभियान चला रही है. इसी को लेकर एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा से मिले सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. उसके बाद उस टीम ने छापेमारी कर  26 अप्रैल को अफीम व ब्राउन शुगर के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नजरूल आलम उर्फ (28 वर्ष) और अरशद अयूब उर्फ विक्की (36 साल) के रूप में हुई है.

दोनों अपराधी रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं. उनलोगों के पास से 37.50 ग्राम अफीम, 10.66 ग्राम ब्राउन शुगर और बत्तीस हजार तीन सौ रूपये बरामद किए गए हैं. साथ ही तीन मोबाइल और एक स्कूटी जिससे मादक पदार्थ डिलीवर किया जाता था उसे भी जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस के पूछने पर  पता चला कि अपराधी नजरूल आलम रांची के मोरहाबादी में फल दुकान चलाता था.  साथ ही मादक पदार्थो का अवैध खरीद बिक्री का कारोबार भी करता था. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.