Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शनिवार को उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। यहां वें दिवंगत नेता के श्राद्ध भोज में शामिल होंगे।
इस दौरान गांव में बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और आम लोग भी उपस्थित रहे। राजनाथ सिंह ने शिबू सोरेन को झारखंड और देश के आदिवासी समाज का मजबूत प्रतिनिधि बताया और कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक न्याय के लिए लंबा संघर्ष किया।
बता दें कि शिबू सोरेन का 4 अगस्त को दिल्ली में निधन हो गया था, और उनका 5 अगस्त को नेमरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया था। श्रद्धांजलि सभा में कई दिग्गज नेता लगातार पहुंच रहे हैं और उन्हें अंतिम सम्मान दे रहे हैं।

Also Read : छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, जवान की मौ’त
Also Read : 60 एकड़ जमीन के लिए भतीजे ने चाची को उतारा मौ’त के घाट, डेढ़ महीने बाद हुआ खुलासा
Also Read : चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं, जनता जाग गई है : राहुल गांधी
Also Read : नेमरा गांव में पहुंचे बाबा रामदेव, दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि
Also Read : डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई