Motihari : मोतिहारी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में गोपाल मुर्मू (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बेतरह जख्मी हो गए। घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया गुमटी (नारायणपुर) के पास की है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार सभी पीड़ित खेत से धान लाकर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान नारायणपुर के पास ट्रैक्टर का चक्का पंचर हो गया और सभी लोग सड़क किनारे बैठकर पंचर बनवा रहे थे। तभी कटिहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार और बेकाबू स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचल दिया।
कटिहार रेफर
मृतक गोपाल मुर्मू मनोहरपुर पंचायत के मानीपुर गांव के निवासी थे। बेतरह जख्मी चारों व्यक्तियों को पहले मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी थानेदार पंकज आनंद स्पॉट पर पहुंचे और जख्मियों को अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुट गई है, जो हादसे के बाद वाहन समेत फरार हो गया।
Also Read : झारखंड में 10 जून के बाद दस्तक देगा मानसून… जानें आज का वेदर अपडेट