Bhagalpur : बिहार के भागलपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। नारायणपुर प्रखंड के काली मंदिर घाट पर गंगा नदी में नहाते समय दो सगी बहनें डूब गईं, जबकि उनके साथ नहा रहीं दो अन्य बच्चियां सुरक्षित बच गईं। मृतक बहनें नवटोलिया गांव निवासी बाबुल झा की बेटियां थीं। इनमें 15 वर्षीय मौसम कुमारी (कक्षा 11) और 7 वर्षीय परी कुमारी (कक्षा 2) शामिल हैं। दोनों के बॉडी की तलाश जारी है।
क्या हुआ?
ग्रामीणों के अनुसार सुबह चार बच्चियां गंगा स्नान के लिए गई थीं। नहाते समय एक बहन डूबने लगी। उसे बचाने की कोशिश में दूसरी बहन भी डूब गई। दो अन्य बच्चियां किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आईं। घटना की सूचना ग्रामीणों और परिजनों ने भवानीपुर पुलिस और सीओ विशाल अग्रवाल को दी।
प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बॉडी को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गंगा घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और प्रशासन डेड बॉडी की तलाश में जुट गई है।
Also Read : 10-11 सितंबर को सीएम नीतीश करेंगे पूर्णिया का दौरा… जानें क्यों
Also Read : पलामू पुलिस ने नवजात को किया मां के हवाले, महिला ने भूख की खातिर बेच दिया था एक माह के बेटे को