Bokaro : बोकारो के गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज़ टेक्निकल कैंपस (GGSESTC ), कांड्रा में 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आईएसटीई (ISTE) बिहार-झारखंड सेक्शन फैकल्टी कन्वेंशन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “Recent Trends in Science, Engineering and Technology for Sustainable Development” विषय पर केंद्रित रहेगा।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षण, अनुसंधान और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकासों पर विचार-विमर्श करना है। आयोजन का लक्ष्य शिक्षकों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों के बीच ज्ञान-साझेदारी को प्रोत्साहित करना और तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
कार्यक्रम का संयोजन जीजीएसईएसटीसी द्वारा आईएसटीई बिहार-झारखंड सेक्शन के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रियदर्शी कुमार ने बताया कि यह सम्मेलन शिक्षकों को नवीनतम तकनीकी प्रगति, अनुसंधान पद्धतियों और शिक्षण में नवाचार को समझने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “यह मंच प्रतिभागियों को अपने अनुभवों और विचारों को साझा करने का अवसर देगा, जिससे तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।”
देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से शिक्षाविद, शोधकर्ता और विशेषज्ञ इस सम्मेलन में शामिल होंगे। आयोजन समिति ने सभी तकनीकी शिक्षकों और शोधकर्ताओं से इसमें भाग लेकर अपने अनुभव साझा करने की अपील की है।
गौरतलब है कि जीजीएसईएसटीसी, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची से संबद्ध एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिसे NAAC से B++ ग्रेड प्राप्त है। संस्था का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है।

 

